¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | प्रार्थना और रौनक की बढ़ती नजदीकियां, सीता का क्या होगा फैसला? | 21 Feb | Zee TV

2025-02-21 65 Dailymotion

कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में प्रार्थना और रौनक के बीच दोस्ती बढ़ती नजर आएगी। रौनक प्रार्थना से अंग्रेजी सिखाने और गणित पढ़ाने का सौदा करता है, जिससे उनकी नजदीकियां बढ़ती हैं। हालांकि, सीता चाहती है कि पायल और रौनक का रिश्ता बने, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह प्रार्थना और रौनक की बढ़ती दोस्ती पर कैसी प्रतिक्रिया देती हैं।